खोदावंदपुर के जीविका सीएम की इलाज के दौरान वाराणसी में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित वार्ड 12 निवासी राजेश कुमार की 35 वर्षीया पत्नी व जीविका सीएम पुनीता देवी की मौत इलाज के दौरान वाराणसी में 6 अगस्त की बीती रात हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार मृतका पुनीता कुमारी विगत कई वर्षों से जीविका के सीएम पद पर कार्य कर रही थी.
वे गत कई महिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थी, जिसका इलाज बनारस में किया जा रहा था. वाराणसी में इलाज के दौरान गत छह अगस्त की बीती रात ही उसने अपना दम तोड़ दी. मृतका को दो पुत्र व दो पुत्रियां है, जिनमें पुत्र सुशांत गौरव, प्रशांत गौरव व पुत्री नंदनी कुमारी, निधि कुमारी शामिल है. जो अपनी मां की मौत की खबर सुनते ही दहाड़ मारकर रो रही थी.
उसके ससुर अखलेश्वर महतो, पति राजेश कुमार, देवर मुकेश कुमार, भैंसुर सिकंदर महतो, गोतनी समेत अनेक परिजनों का रो रोकर बुराहाल था।वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही मृतका के घर पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक-राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व जीविका दीदीयों की भीड़ जुट गयी और शोकाकुल परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट