प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति सचिव को पीएफएमएस संचालन का दिया गया प्रशिक्षण

DNB Bharat Desk

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने सभी  स्कूलों में पीएफएमएस से राशि निकालने का दिया निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

बेगुसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के हाई स्कूल नारेपुर में गुरूवार को सभी विद्यालय में पीएफएमएस के सही संचालन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी की अध्यक्षता में सभी विद्यालयों के एचएम के साथ साथ शिक्षा समिति के सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के एचएम व् शिक्षा समिति के सचिव उपस्थित हुए। सभी विद्यालय के एचएम को निर्देश देते हुए बीईओ ने कहा कि पीएफएमएस के माध्यम से विद्यालय के खातों का संचालन करते हुए सही-सही चेकर तथा एप्रूवल की जानकारी एचएम व शिक्षा समिति के सचिव को प्रशिक्षण के दौरान दी गई। बीईओ ने कहा कि बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा वित्तीय प्रबंधन की जो नई स्कीम चालू हुई है पीएफएमएस के माध्यम से जो राशि निकासी की जानी है।प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति सचिव को पीएफएमएस संचालन का दिया गया प्रशिक्षण 2 उस सम्बंध में सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के सचिव तथा माध्यमिक विद्यालय के जो वरीय शिक्षक है। जो खाता का संचालन करते है। उन्हे प्रशिक्षण के तहत राशि निकासी की प्रक्रिया को बताया जा रहा है।पीएफएमएस में एप्रुवल आईडी कैसे बनाया जाता है। इन्ही सब की जानकारी दी जा रही है। जिससे राशि की निकासी पीएफएमएस के माध्यम से की जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा बिहार विद्यालय परियोजना स्तर पर वर्ष 2021 में पीएफएमएस योजना चालू किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष से सभी विद्यालय में पीएफएमएस के माध्यम से ही राशि निकासी करना है।विद्यालय के विकास कार्य के लिए पीएफएमएस के माध्यम से ही खातों का सही संचालन तभी हो पाएगा जब चेकर तथा एप्रूवल सही होगा। इस दौरान डाटा ऑपरेटर बिपिन कुमार,प्रधानाध्यापक विशेश्वर पासवान,मनोरंजन कुमार,अरविन्द कुमार,संजय जायसवाल,युसूफ सरवर,रूपम कुमारी,संध्या कुमारी,संगीता कपूर समेत दर्जनों सचिव व् एच एम मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय, बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article