बछवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर परिजन से मिलने पहुंचें राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा

DNB Bharat Desk

 

गुरूवार की देर शाम राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा,पुर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह,भाजपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचे।

डीएनबी भारत डेस्क

प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लगभग 75 वर्षीय दिवंगत राम बालक राय के निधन उपरांत परिजनों से मिलने प्रतिनिधि भाजपा नेताओ का आने का शिलशिला जारी है। गुरूवार की देर शाम राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा,पुर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह,भाजपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचे।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर परिजन से मिलने पहुंचें राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा 2राज्य सभा सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि श्री राय के निधन से जो भाजपा को क्षति हुई है वह निकट भविष्य में पुरा नही किया जा सकता है। उन्होने उस समय भाजपा का दामन थामने का काम किया था जिस समय बछवाड़ा में गिने चुने ही कार्यकर्ता थे। उस समय भाजपा का झंडा लेकर गांव गांव जाकर संगठन विस्तार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान किया। श्री राय व उनके साथियों की कड़ी मेहनत के कारण आज बछवाड़ा में चारों तरफ भगवा ध्वज लहरा रहा है, हमारी पार्टी बछवाड़ा विधान सभा में इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर ही भगवा ध्वज फहराते हुए भाजपा का विधायक बनाने का काम किया।

बछवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता के निधन पर परिजन से मिलने पहुंचें राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा 3उन्होंने कहा श्री राय जनसंघ काल से ही जनसंघ के विचारधारा से जुड़कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है । उनके द्वारा समर्पित भाव से पार्टी के लिए दिए गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री राय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब कार्यकर्ता उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें। और कार्यकर्ता गांव गांव जाकर प्रधानमंत्री के द्वारा लोक हित में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करें। मौके पर मनोज सिंह,मनमोहन महतो,अनिश कुमार,घनश्याम राय,राजीव चौधरी,अरुण कुमार सिंह,मितेश सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article