मालपुर गांव के डीलर के निधन पर जताया शोक, जनप्रतिनिधियों ने परिजनो को बंधाया ढांढस

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत पंचायत के मालपुर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार 95 वर्षीय रामबली महतो का निधन बुधवार की सुबह उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन के समाचार सुनते ही शुभेच्छुओं में शोक की लहर छा गयी. वे अपने पीछे एक भरापूरा परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार हो गये।

Midlle News Content

उनके निधन पर पंचायत की मुखिया उषा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, किरण देवी, उप मुखिया अनीश कुमार, खोदावंदपुर डीलर्स संघ के अध्यक्ष राम गुलजार महतो, राम नारायण महतो, सरपंच दिलदार हुसैन, वार्ड सदस्य चंदू पासवान, समाजसेवी प्रविंद्र कुमार राय उर्फ भोला, नवीन कुमार, संजय उर्फ संजीत कुमार, बिनोद कुमार,

राम ध्यान महतो, साधुशरण महतो, वैद्यनाथ प्रसाद महतो समेत अनेक लोगों ने अपनी शोक संवेदना जताते हुए कहा कि डीलर स्वर्गीय महतो सहज स्वभाव, मृदुल व्यवहार और मिलनसार प्रवृत्ति के धनी थे. उनका अंतिम दाह संस्कार गांव के समीप ही बूढ़ीगंडक नदी स्थित समशान घाट में किया गया, जहां मुखाग्नि उनके कनिष्ठ पुत्र परमानंद प्रसाद ने दी।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -