बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा के तहत आर्थिक को सहायता राशि का चेक प्रदान किया

DNB Bharat

बिहारशरीफ प्रखण्ड मुख्यालय पर तय दौरे में मंत्री ने 6 आश्रितो के बीच कुल 12 लाख 60 हजार रुपये का अलग अलग चेक प्रदान किया।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार बिहारशरीफ प्रखण्ड मुख्यालय पर तय कार्यक्रम का मुताबिक आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने अलग-अलग घटनाओं में मृतक के आश्रितों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कुल 6 आश्रितो के बीच कुल 12 लाख 60 हजार रुपये का अलग अलग चेक प्रदान किया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने 3 आश्रितों को आपदा के तहत 4-4  लाख का चेक प्रदान किया। जबकि तीन आश्रितों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार का चेक प्रदान किया।

- Sponsored Ads-

बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने आपदा के तहत आर्थिक को सहायता राशि का चेक प्रदान किया 2

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता एवं उनकी सुरक्षा के साथ विपदा के घड़ी से निपटने को लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से सहायता राशि दी जाती है। सरकार आपदा से जुड़े हर तरह की घटनाओं में हरसंभव सहायता लगातार करते आ रही है। इसके पिछले सप्ताह में भी बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार के द्वारा तीन लोगों को आपदा के तहत आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया था।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article