सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 115 करोड़ की लागत से हरिद्वार हरकी पौड़ी के तर्ज पर सीढ़ी एवं सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के सिमरिया गंगा धाम तट पर शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा व्यवस्था का लिया जायजा और दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट पर सीढ़ी निर्माण सहित लगभग 15 करोड़ की लागत से अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा सिमरिया धाम उत्तर बिहार के लोगों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। इस स्थल पर उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इसका धार्मिक महत्व सर्वाधिक है। हर साल कार्तिक मास में यहां कल्पवास मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

- Sponsored Ads-

सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 115 करोड़ की लागत से हरिद्वार हरकी पौड़ी के तर्ज पर सीढ़ी एवं सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 2

इसलिए लोकल नहीं बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सिमरिया गंगा स्नान करने और पूजा करने पहुंचते हैं। सीएम ने मंगलवार को सिमरिया धाम गंगा तट पर दरभंगा जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम के महान आचार्य रुपेश कुमार झा, अरुण कुमार झा के अलावे कुल 21 पंडितों के द्वारा सीढ़ी घाट निर्माण का शिलान्यास कराने के पूर्व सीएम के हाथो कलश पूजन, भूमि पूजन, गंगा मां का पूजन, गंगा आरती, गंगा मां का जलाभिषेक कराया गया।

सीएम नीतीश कुमार ने लगभग 115 करोड़ की लागत से हरिद्वार हरकी पौड़ी के तर्ज पर सीढ़ी एवं सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य का किया शिलान्यास 3

वहीं जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से पहुंचे और गंगा नदी सिमरिया घाट के किनारे हरिद्वार के तर्ज पर हरकी पौड़ी की तरह बनने वाले सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यकरण का कार्य 114.97 करोड़ की लागत से बनने वाले कार्य के सिलावट का शिलान्यास सीएम ने रिमोट दबाकर किया।

इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो साहेबपुरकमाल विधायक ललन कुमार यादव, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,  मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, खगड़िया परवत्ता विधायक डॉ संजीव सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय के अलावे डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार सहित जिला एवं प्रदेश स्तर के कई अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार

TAGGED:
Share This Article