डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा जंक्शन पर रेल पुलिस ने गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन से 341 पैकेट अवैध विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। शराब कारोबारी की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के दरगाह रोड स्थित पोखर मोहल्ला निवासी मो फारूख का 22 वर्षीय पुत्र मो फैयाज के रूप में की गयी है। बताते चले कि इन दिनों ट्रेनों से अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से किया जा है। रेल थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक 22 वर्षीय युवक बैग में विदेशी शराब लेकर बैठा है। सूचना के बाद रेल गस्ती दल की टीम को एलर्ट कर दिया गया। बछवाड़ा रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गोदिया एक्सप्रेस ट्रेन रुकते ही गस्ती दल की टीम ने विभिन्न बोगी में जांच अभियान तेज कर दिया । वही पुलिस को देखते ही उक्त युवक अपना बैग व थैला छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। उसी दौरान गस्ती दल की टीम ने उसे शक के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ व् जांच के दौरान उक्त युवक के पास से दो पिठ्ठु बैग व एक बड़ा हेण्ड बैग बरामद किया। जांच के दौरान युवक के तीनो बैग से 180 एमएल के 341 पीस विदेशी शराब बरामद किया। सभी विदेशी शराब उत्तर प्रदेश निर्मित था। सभी 8 पीएम ब्राण्ड का कागज से निर्मित पाउच्छ है। राजकीय रेल पुलिस ने बताया कि शराब करोबारी से पुछताछ के बाद बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत करवाई करते हुए न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
बेगूसराय,बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट