शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण, फिर किया शादी से इनकार, युवक को थाने पकड़ कर लाई प्रेमिका

DNB Bharat Desk

 

परवलपुर थाना क्षेत्र की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के परवलपुर थाना में आज उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति पैदा हो गई,जब प्रेमिका अपने प्रेमी को पकड़ कर जबरन थाना ले आई और उसके पीछे-पीछे प्रेमी और प्रेमिका के परिवार दर्जनों की संख्या में थाने पहुंच गए। जहां प्रेमिका ने आरोप लगाया की प्रेमी हमें शादी का प्रलोभन दे यौन शोषण करता रहा।

- Sponsored Ads-

शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण, फिर किया शादी से इनकार, युवक को थाने पकड़ कर लाई प्रेमिका 2प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी ने अश्लील वीडियो वर पक्ष के परिवार को भेज दिया। जिससे प्रेमिका की शादी भी टूट गई और अब प्रेमी दोबारा शादी का पर प्रलोभन देकर अपने चंगुल में फंसाया और शादी के नाम पर यौन शोषण किया। अब प्रेमिका जब शादी के लिए प्रेमी को बोल रही है तो प्रेमी शादी से इनकार कर रहा है।

शादी का झांसा देकर युवक ने किया यौन शोषण, फिर किया शादी से इनकार, युवक को थाने पकड़ कर लाई प्रेमिका 3मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रेमी और प्रेमिका के दोनों पक्ष थाना बुलाकर मुखिया के नेतृत्व में समझौता करने की बात होने लगी।काफी मशक्कत के बाद समझौता के आधार पर परवलपुर के महादेव स्थान मंदिर में दोनों के परिजनों के समक्ष शादी कराई गई।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article