बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक प्रखण्ड के हवासपुर पूर्वी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड का बोनस वितरण समारोह।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला अंतर्गत मंसूरचक प्रखण्ड के हवासपुर पूर्वी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले नवोदित कलाकारों बिट्ठू अकेला ने छठि मईया का गीत का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सत्यनारायण महतो एवं मंच संचालन शिक्षक अजय अनंत ने किया। अतिथियों का स्वागत सचिव प्रमोद कुमार ने किया।

समारोह में 176 किसानों के बीच विभिन्न मदों में 2 लाख 23 हजार 443 रुपए बोनस का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिथिला दूग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष उमेश राय ने सहकारिता मजबूती के विभिन्न आयामों पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने मवेशी का टीकाकरण अवश्य कराएं। संघ द्वारा दिए जा रहे टीका से पशु को कोई हानि नहीं होती। बल्कि, इससे लाभ ही लाभ होता है।
उन्होंने अपने संबोधन में मिथिला दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति से जुड़ने के बहुत सारे फायदे, पशुपालक किसान और पशुओं की सुरक्षा पर भी विस्तार से पशुपालकों के बीच बातें रखी। मौके पर दशरथ यादव, गौरव कुमार, ज्योति कुमारी, मुखिया हीरा कुमारी, पूर्व मुखिया सह पचायत समिति शांति देवी, मानकी देवी, कालेश्वर राय, सीपीआई अंचल मंत्री विनदेश्वरी महतो, शंभू कुमार, राम जतन महतो, पारसनाथ महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
बेगूसराय मंसूरचक संवाददाता आशीष झा