सेविकाओं ने किया पोषण मेला का आयोजन, कुपोषण से बचाव की दी गयी जानकारी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर में बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं ने सही पोषण देश रौशन से संबंधित पोषण मेला का आयोजन कर क्षेत्र में संदेश दिया है कि घर में मौजूद प्रयाप्त खाद्यान्नों में से किशोर,किशोरीओं गर्भवस्थ महिलाओं आदि को कुपोषण से बचाया जा सकता है।

- Sponsored Ads-
सेविकाओं ने किया पोषण मेला का आयोजन, कुपोषण से बचाव की दी गयी जानकारी 2

सेविकाओं ने विभिन्न तरह के स्टालों के माध्यम से ये भी बताने का प्रयास किया कि स्वस्थ शरीर रहने से मनुष्यों में रचनात्मक शक्ति और विचार उत्पन्न होती है। जिससे समाज और देश उन्नति के पथ पर निरंतर विकास कार्यों में आगे बढ़ती रहती है।इस से पहले कार्यक्रम की शुरूआत सीडीपीओ नीतीश कुमार,सीओ भाई विरेंद्र ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर पोषण मेला का विधिवत उद्घाटन किया।

सेविकाओं ने किया पोषण मेला का आयोजन, कुपोषण से बचाव की दी गयी जानकारी 3मौके पर एल एस नुतनक कुमारी, पुष्पा कुमारी, कामिनी कुमारी , सुमन कुमारी ,डाटा आॅपरेटर मिरा कुमारी,बराबाबू श्वेता के अलावे सेविका अलका कुमारी,नितू ज्यशवाल, लक्ष्मी कुमारी, कामिनी कुमारी,रीता कुमारी, शाहिना प्रविण, ललीता कुमारी समेत सभी सेविका मौजूद थी।

Share This Article