बेगूसराय एसपी ने बछवाड़ा थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को बछवाड़ा थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाने की सभी लंबित कांडो की जांच की साथ ही लाबित वारंट,कुर्की,नोटिस की समीक्षा तथा अन्य मामलों में लंबित पड़ी पंजियों व् संचिकाओ की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मौके पर डीएसपी तेघड़ा डॉ रवीन्द्र मोहन प्रसाद मौजूद थे। एसपी ने थाने में अभिलेखों के संधारण के साथ महत्पूर्ण कांडो की समीक्षा की। एसपी ने शराबबंदी को लेकर भी सभी लोगों को अलर्ट करने की बात कही। शराब के मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके उपर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय एसपी ने बछवाड़ा थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का निर्देश 2एसपी ने साफ तौर पर आदेश दिया कि शराब के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अगर कहीं भी शराब के मामले की कोई जानकारी मिलती है तो माफियाओं के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी जाए। साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि जो लंबित मामला है उन्हें जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। बताते चलें कि बेगूसराय एसपी के बछ्वाड़ा थाना परिसर पहुंचते ही पदाधिकारियों में अफरातफरी मच गया।

बेगूसराय एसपी ने बछवाड़ा थाना का किया निरीक्षण, लंबित मामले पर जल्द निपटारे का निर्देश 3सभी पदाधिकारी अपने अपने कांडों की फाइल लेकर लाइन में खड़े नजर आए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पदाधिकारी को बुलाकर लंबित कांड संख्या की जांच कर पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए ड्यूटी के दौरान कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत,पु.अ.नि. नागेन्द्र कुमार सिन्हा,भोला कुमार शर्मा,अजय कुमार,विनय कुमार पाण्डेय,सत्येन्द्र नरायण सिंह,राजू चौधरी,रंजू सिन्हा,अनिल प्रसाद राय,कन्हैया सिंह, जागृति कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article