समस्तीपुर मंडल को मिले 1970 करोड़ रुपए ,समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण, हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के अलावा अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है:- डीआरएम विनय श्रीवास्तव

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर रेलवे मंडल को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 1970. 49 करोड़ रुपए की राशि मिली है। रेलवे ने इसको लेकर पिंक बुक जारी किया है। पिंकबुक में समस्तीपुर रेलव मंडल की चल रही है। जिससे विकास की गति और तेज होगी डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि लोक सभा में पेश हुए अंतरिम बजट में मंडल को विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में राशि का प्रावधान किया गया है।

- Sponsored Ads-

मंडल में जारी दोहरीकरण के लिए 305 करोड़, नई रेल लाइन परियोजना के लिए 312 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 205 करोड़, रेल पथ के नवीकरण के लिए 40.05 करोड़, उपोक्ता सुविधा के लिए 85.78 करोड़, सड़क संरक्षा कार्य के लिए 12.10 करोड़, सिंगनल व दूरसंचार के लिए 20 करोड़ और यातायात सुविधा के लिए 4.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।कोसी ब्रिज के विकास के लिए 18 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मिथिलांचल का ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 56 करोड़ का प्रावधान है।

समस्तीपुर मंडल को मिले 1970 करोड़ रुपए ,समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण, हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के अलावा अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है:- डीआरएम विनय श्रीवास्तव 2इसके साथ ही खगड़िया-कुशेश्वरस्थान (44किमी) के लिए 6 करोड़, दरभंगा-कुशेश्वरस्थान (70.14 किमी) 50 करोड़, मोतिहारी-सीतामढ़ी (76.7 किमी) के लिए 50 करोड़, अररिया-सुपौल (92 किमी) 122 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article