बेगूसराय जिला के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मुशहरी एवं गाड़ा से हुई गिरफ्तारी।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के भगवानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक देशी शराब कारोबारी एवं एक शराब पीकर हंगामा करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की भगवानपुर मुशहरी में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जा रही है।
गुप्त सूचना के आधार पर थाने के एएसआई अमित कुमार को कार्यवाई के लिए पुलिस बल के साथ भेजा गया। जहां एसआई अमित कुमार ने पुलिस बल के साथ भगवानपुर मुशहरी में छापेमारी कर 5लीटर देशी शराब के साथ वालेश्वर सदा के पुत्र रूपेश सदा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दुसरी कार्यवाई में शराब पीकर हंगामा करते हुए गाड़ा निवासी हरेराम सिंह के पुत्र नवीन कुमार को गाड़ा गांव से एस आई विनीत कुमार झा ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति को पुलिस ने अग्रिम करवाई के लिए व्यवहार न्यायालय बेगुसराय भेज दिया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद