बहनों ने अंतिम समय तक दिया भाई का साथ, कंधा देकर पहुंचाया श्मशान तक

DNB Bharat Desk

भाई बहन का ऐसा प्रेम की अंतिम समय तक दिया भाई का साथ। बहनों ने भाई की मौत के बाद अर्थी को कंधा देकर पहुंचाया श्मशान।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में एक मामला सामने आया है जिसमें भाई बहन का अटूट प्रेम देखने को मिला है। प्रेम ऐसा कि भाई की मौत के बाद भी बहनों ने साथ नहीं छोड़ा और अंतिम यात्रा में भी कंधा दिया। मामला है बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत अंतर्गत बिसनपुर गांव की जहां 40 वर्षीय राजेश कमल उर्फ़ बुबुल की मौत हो गई। मृतक बिमार चल रहे थे जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

- Sponsored Ads-

मृतक अपने तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था जो गांव में ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। लेकिन अचानक कुछ समय पहले बीमार पड़ा और मौत ने उसे अपने पास बुला लिया। हालांकि भाई बहनों का प्यार अंत समय तक देखने को मिला जब उसकी मौत के बाद बहनों ने कंधा देकर उसे श्मशान तक पहुंचाया।

मृतक अपने पीछे मां पिता और पत्नी के अलावे एक 8 वर्षीय पुत्र, छः वर्ष की पुत्री और एक दो माह की दुधमुंही पुत्री को छोड़ गया है। मृतक के मौत की सूचना पर युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह पंसस उमेश दास, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित कई अन्य लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया।

भगवानपुर, बेगूसराय से अभिषेक भारती 

Share This Article