375 ग्राम सोना और 2 लाख नकद जब्त,वैशाली से दबोचा गया अपराधी धरमा, लूटे गए 42 लाख जेवरात भी बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने चर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूटकांड मामले में फरार चल रहे एक और अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे इस हाईप्रोफाइल लूटकांड के पर्दाफाश की दिशा में पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
प्रेस वार्ता करते हुए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली जिले के विद्दूपर थाना क्षेत्र के मथुरा निवासी धर्मनाथ सिंह उर्फ धरमा के रूप में हुई है। STF पुलिस ने उसे उसके घर से ही दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने धरमा के पास से भारी मात्रा में लूटे गए आभूषण व कैश भी बरामद किया है।
पुलिस ने लगभग 42 लाख रुपये मूल्य के 375 ग्राम सोना तथा दो लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
गौरतलब है कि 7 मई को शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में करीब 10 करोड़ रुपये के आभूषण और 15 लाख रुपये नगद की सनसनीखेज लूट हुई थी।
घटना के बाद से पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी।इस लूटकांड में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक एक दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि फरार अन्य आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसपी अरबिंद प्रताप सिंह के अनुसार, धरमा सिंह की गिरफ्तारी और बरामद सामान से केस और अधिक मजबूत हो गया है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट