वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा करेगा ‘उम्मीद’ (UMEED) पोर्टल, अब एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी: तारिक रहमान।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:जिला औकाफ कमिटी के अध्यक्ष तारिक रहमान बॉबी ने कहा है कि उम्मीद (UMEED) पोर्टल ‘यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट, एम्पावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट’ का संक्षिप्त रूप है, जो देशभर की वक्फ (Waqf) संपत्तियों को केंद्रीकृत रूप से पंजीकृत करने और उनके प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के लिए लॉन्च किया गया है जो कि एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

इस पोर्टल पर सीधे पंजीकरण की प्रक्रिया राज्य वक्फ बोर्डों द्वारा हर जिला में किया जारहा है, जिनमें मुतवल्लि और कॉर्डिनेटर संपत्तियों का विवरण दर्ज कराते हैं। उन्होंने उम्मीद पोर्टल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, प्रबंधन और विकास में पारदर्शिता लाना है। यह एक केंद्रीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहाँ वक्फ संपत्तियों की वास्तविक समय अपलोडिंग, सत्यापन और निगरानी की जाती है।
यह पोर्टल वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकता है और संपत्ति का एक स्पष्ट रिकॉर्ड सुनिश्चित करता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 है , जिसके बाद पंजीकरण न कराने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना हो सकता है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट