शरद पूर्णिमा ग्रहण के बाद झमटिया गंगा घाट पर स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़
सरकार को प्रत्येक वर्ष लाखो रुपये की राजस्व वसूली झमटिया घाट से होती है लेकिन घाट पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है।
डीएनबी भारत डेस्क
शरद पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण को लेकर बछवाड़ा के झमटिया गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस मौके पर श्रद्धालुओ ने गंगातट पर जरूरतमंद व भिक्षुओ को दान पुण्य भी किया। गंगा स्नानं के लिए अहले सुबह से ही विभिन्न निजी वाहनों द्वारा स्नान के लिए श्रद्धालुओ का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
जो पुरे दिन जारी रहा। श्रद्धालुओ ने गंगा स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ कर गंगा जल लेकर अपने अपने घर को प्रस्थान कर रहे रहे थे।श्रद्धालुओ के भीड़ और जयकारे लगाए जाने के कारण पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रहा। शरद पूर्णिमा को लगने वाले चन्द्र ग्रहण को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को आस्था देखा गया।काफी भीड़ के कारण एनएच 28 पर जाम का नजारा रहा।भीड़ को देखते बड़ी व छोटी वाहन धीरे धीरे चल रही थी।
बताते चलें कि झमटिया घाट का हर वर्ष बन्दोबस्ती सरकार द्वारा किया जाता है लेकिन लॉकडाउन के बाद से बन्दोबस्ती नही हो सका है। जिस कारण सरकारी कर्मचारी के द्वारा आने वाले वाहनों से सरकार द्वारा निर्धारित राशि वसूला जा रहा है। सरकार को प्रत्येक वर्ष लाखो रुपये की राजस्व वसूली झमटिया घाट से होती है लेकिन घाट पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। गंगा घाट के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
श्रधालुओ के सुरक्षा के लिए घाट पर न कोई नाव या किसी प्रकार की कोई गोताखोर की व्यवस्था की गयी थी। लोग जान हथेली पर रखकर गंगा स्नान कर रहे थे।मामले शिव गंगा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओ को भीड़ को देखते हुए गंगा घाट पर सुरक्षा वयवस्था की मांग प्रशासन से की है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट