भवन मंजूर, पर मैदान छीनना नामंजूर: तेघड़ा के खिलाड़ियों और युवाओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय का तेघरा अनुमंडल का इलाका खेल के क्षेत्र मे अपने गौरव शाली  इतिहास का गवाह रहा है। पर हाल ही मे सरकार द्वारा तेघरा प्रखंड कार्यालय के नये भवन के निर्माण की स्वीकृति से जहाँ आम लोगो मे खुशी देखी जा रही है वही खिलाड़ी, नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं मे इसको लेकर मायुषी छाई हुई है।

 दरअसल तेघरा प्रखंड कार्यालय के निर्माण के बाद से ही इसके प्रांगण मे एक बड़ा सा खेल मैदान है, जो खेल और खिलाड़ी के साथ नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओ के लिए वरदान हुआ करता था। इसी मैदान से निकल कर हजारों युवा खेल के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाई साथ ही इलाके के एक मात्र  मैदान मे तैयारी कर हजारों युवा सेना और पुलिस बिभाग मे कार्यरत है।

भवन मंजूर, पर मैदान छीनना नामंजूर: तेघड़ा के खिलाड़ियों और युवाओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा 2 इनसे प्रेरित होकर ही आज सैकड़ो युवा इस मैदान पर तैयारी करने आते है। पर खास बात यह है हाल ही मे सरकार ने एक नये प्रखंड भवन के निर्माण के लिए इस मैदान का कुछ जमीन भवन के निर्माण मे शामिल कर लिया है। जिससे की स्थानीय युवाओ मे मायुषी छा गयीं है। जिसका सांकेतिक विरोध की स्थानीय लोग कर रहे हैं इसी सिलसिले में शनिवार को स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने तेघरा के विधायक रजनीश सिंह के पास पहुँच कर अपनी मांगों से अवगत कराया साथ ही उनसे यह फरियाद की वो इस खेल मैदान को बचा ले।

 भवन मंजूर, पर मैदान छीनना नामंजूर: तेघड़ा के खिलाड़ियों और युवाओं ने सरकार के फैसले के खिलाफ खोला मोर्चा 3लोगो का कहना है की भवन बनने से उन्हें खुशी है पर भवन के लिए खेल मैदान का कुछ हिस्सा शामिल करना स्थानीय बच्चो के भबिष्य के साथ मज़ाक है। इसलिए भवन का निर्माण खेल मैदान को छोड़कर किया जाये। इनका यह भी कहना था की प्रखंड कार्यालय के लिए खाली जमीन का इस्तेमाल किया जाये ना की खेल मैदान का। विधायक ने इनके मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए जल्द ही इस पर ठोस पहल का आश्वासन दिया है। 

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article