मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित

DNB Bharat Desk

 

बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।इस दौरान महिला एवं 18 वर्ष वाले युवक युवतियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म जमा करेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क

शुक्रवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कारगिल शहीद नीरज स्मृति सभागार में तेघड़ा, मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक की अध्यक्षता अवर निर्वाची पदाधिकारी ओनम कुमारी, जबकि मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक की अध्यक्षता बरौनी बीडीओ मनोज कुमार ने किया।

- Sponsored Ads-

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित 2बरौनी बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 25 एवं 26 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया जा रहा है। जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे।इस दौरान महिला एवं 18 वर्ष वाले युवक युवतियों का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ने हेतु फार्म जमा करेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु क्षेत्र में बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करके विशेष कैम्प को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु 25 एवं 26 नवंबर को विशेष कैम्प आयोजित 3उन्होंने बताया कि विशेष कैम्प को लेकर 10-15 मतदान केंद्र पर एक एक सेक्टर पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।जो इस अभियान के दौरान होने वाली समस्याओं को दूर करेंगे। साथ ही निर्देश दिया है कि इस विशेष कैम्प में एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे।इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार,श्रम प्रवर्तन अधिकारी संदीप कुमार, सहित तेघड़ा, मटिहानी एवं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article