समस्तीपुर: पूर्व BJP जिला प्रवक्ता के घर हरियाणा STF की छापेमारी, रुपया डबल करने के खेल में फंसे पूर्व नेता

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के अजनौल गांव में हरियाणा पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बीजेपी के पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की। जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया।

- Sponsored Ads-

 हरियाणा एसटीएफ, समस्तीपुर एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस की टीम सुबह से ही अजनौल में डेरा डाले रही, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा में जाली नोट के जरिए रुपया डबलिंग के नाम पर ठगी और बाद में लूट के एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक व्यक्ति को 2 लाख रुपये के बदले 4 लाख रुपये देने का प्रलोभन दिया गया था।

समस्तीपुर: पूर्व BJP जिला प्रवक्ता के घर हरियाणा STF की छापेमारी, रुपया डबल करने के खेल में फंसे पूर्व नेता 2समें फंसने के बाद उस सख्स से रुपये के आदान-प्रदान के बाद रास्ते में लूट की वारदात हुई, जिसमें पंकज कुमार लाल का नाम सामने आया है। इसी कड़ी में हरियाणा एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ की मदद से अजनौल में छापेमारी की है। टीम ने पंकज लाल के घर की तलाशी ली और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच की।

समस्तीपुर: पूर्व BJP जिला प्रवक्ता के घर हरियाणा STF की छापेमारी, रुपया डबल करने के खेल में फंसे पूर्व नेता 3 ग्रामीणों के अनुसार, छापेमारी के दौरान किसी को घर के नजदीक जाने नहीं दिया गया। जांच एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित सदस्यों का पता लगाने में भी जुटी हैं।बताया जाता है कि पंकज कुमार लाल पूर्व में बीजेपी  के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में वे रेलवे में रेल नीर पानी की सप्लाई के काम से जुड़े हैं और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिक्शा एजेंसी भी संचालित करते हैं।  

Share This Article