बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर किया हत्या, इलाके में दहशत का माहौल 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।यह पूरा मामला एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट स्थित इब्राहिमपुर गांव का है। 

मृतक युवक की पहचान इब्राहिमपुर गांव निवासी छोटू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने छोटू कुमार को घेरकर ताबड़तोड़ गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। 

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर किया हत्या, इलाके में दहशत का माहौल  2घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही और इलाके में सनसनी फैल गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हत्या में शामिल अपराधी गांव के ही बताए जा रहे हैं और शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि छोटू कुमार अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी।

घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बड़ा सवाल यही है कि आखिर कब अपराध पर लगेगी लगाम।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article