रसलपुर के मुखिया मुन्ना सहनी की कुर्सी छिनी, उपमुखिया लक्ष्मण कुमार राय ने संभाला मुखिया का पदभार
डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के उपमुखिया लक्ष्मण कुमार राय ने शुक्रवार को पंचायत भवन में मुखिया का पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि पंचायत राज विभाग पटना के सचिव ने पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा 18,(05 ) अंतर्गत पारित आदेश के आलोक में उनके ज्ञापांक 14861/पंचायत राज, पटना दिनांक12 दिसंबर 2025 के आलोक में जिला पंचायत राज अधिकारी बेगूसराय के ज्ञापांक 222/पंचायत दिनांक 12 जनवरी 2026 द्वारा वर्तमान मुखिया मुन्ना सहनी को मुखिया पद से हटाने का आदेश दिया गया।

इसी आलोक में बीडीओ भगवानपुर ने अपने ज्ञापक 36 दिनांक 15 जनवरी 2026 के द्वारा वर्तमान मुखिया को पदच्युत करते हुए उनके स्थान पर उपमुखिया लक्ष्मण कुमार राय को मुखिया के लिए नामित किया गया।बीडीओ के पत्र के आलोक में पंचायत सचिव ने लक्ष्मण राय को मुखिया का प्रभार सौंपा।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
