डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धरमपुर चकनूर रोड स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में स्कूल के निदेशक मज़हर आलम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया l स्कूल के निदेशक मज़हर आलम ने कहा कि यदि हम आज के समय में अपने देश को शीर्ष पर देखना चाहते हैं तो हमें सर्वप्रथम अपने संविधान में बतायी गयी

बातों तथा इसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पालन करना होगा तभी जाकर हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करके, अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को प्राप्त कर पायेंगे l हमारे देश के संविधान निर्माताओं ने हमारे देश को एक गणतांत्रिक रुप दिया ताकि हम लोगों के बीच के भेदभाव, आर्थिक असमानता को दूर किया जा सके, जिससे सभी को बराबर अधिकार प्राप्त हों l
मौके पर एम हसन,संजीत कुमार,संजीव कुमार,मो.एहतेशाम,उज़्मा आफ़ीफ़ा,शगुफ्ता,सदकीन,नैंसी,अदिति कुमारी,रानी कुमारी,तबस्सुम ,सूर्यकांत कुमार,अनुराग कुमार,दरकशा,सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे l
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट