कारगिल युद्ध के नायक ने एनसीसी कैडेटों को सिखाया अनुशासन और कर्तव्य का पाठ
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/तेघड़ा-हर भारतीय अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएं यही सबसे बड़ी राष्ट्रभक्ति है। केवल बॉर्डर पर लड़ने वाला ही सैनिक नहीं, देश का हर नागरिक जो अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं, वह भी एक सैनिक ही होता है। यह बात सशस्त्र अनुभवी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शामिल सैन्य अधिकारी साकेत कुमार ने कही।

आर्म्ड वेटेरन डे के मौके पर आरबीएस कॉलेज तेयाय में एनसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारगिल योद्धा ने कहा कि अपने 22 साल के सैनिक सेवा में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करना सीखा है। प्रत्येक भारतीय को अपने कर्त्तव्य का इमानदारी पूर्वक निर्वाह करना चाहिए। उन्होनें एनसीसी के छात्रों को अनुशासन और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य का संपादन करने की अपील की।
मौके पर एनसीसी अधिकारी डॉ पार्वती कुमारी, प्रधानाचार्य डॉ गाजी सलाउद्दीन, प्रो शंभू कुमार चौधरी, प्रो फूलन कुमार सिंह, डॉ अजित कुमार शर्मा आदि लोगों ने कारगिल योद्धा को सम्मानित करते हुए कहा कि आर्म्ड वेटेरन डे पर ऐसे अनुभवी सैनिकों के जीवन से सीख लेने का मौका मिला। मौके पर डॉ कुमारी राखी, शैलेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, नीलू कुमारी राघवेन्द्र शर्मा आदि कई लोग मौजूद थे।
डीएनबी भारत डेस्क
