प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे नालंदा, बिहार शरीफ समाहरणायलय में समाज कल्याण विभाग के तहत प्रमाण पत्र एवं अभियान बसेरा के तहत लोगो के बीच बंदोबस्ती प्रमाण पत्र किया का वितरण

DNB Bharat Desk

 

प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में डीएम रहे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क

जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज नालंदा जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण एवं राजस्व भूमि सुधार अंतर्गत चिन्हित लाभुकों को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर एडीएम मंजीत कुमार ने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।

- Sponsored Ads-

प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे नालंदा, बिहार शरीफ समाहरणायलय में समाज कल्याण विभाग के तहत प्रमाण पत्र एवं अभियान बसेरा के तहत लोगो के बीच बंदोबस्ती प्रमाण पत्र किया का वितरण 2उन्होंने कहा कि अभियान बसेरा 2 योजना के तहत चिन्हित 2734 भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष परिवारों को भी जल्द ही प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 64 ऐसे बच्चों को जिनके माता-पिता का देहांत हो चुका है, उन्हें 4000 प्रति माह का अनुदान तीन वर्ष तक दिया जाएगा।

प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी पहुंचे नालंदा, बिहार शरीफ समाहरणायलय में समाज कल्याण विभाग के तहत प्रमाण पत्र एवं अभियान बसेरा के तहत लोगो के बीच बंदोबस्ती प्रमाण पत्र किया का वितरण 3उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों को शिक्षा और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगी। अभियान बसेरा 2 योजना के तहत 3739 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें 2734 भूमिहीन परिवारों को चिन्हित किया गया था। उन्होंने कहा कि शेष परिवारों का भी सर्वेक्षण जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article