समस्तीपुर: बाबा साहब की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, ओवरब्रिज पर माल्यार्पण कर ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ मनाया गया

DNB Bharat Desk

आज दिनांक 06/12/2025 को समस्तीपुर शहर के ओवर ब्रिज के निकट बने बाबा साहब का विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की 70वां पुण्यतिथि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना समस्तीपुर जिला अध्यक्ष राजा पासवान के अध्यक्षता में मनाया गया।

- Sponsored Ads-

 6 दिसंबर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। उनकी पुण्यतिथि पर 70वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है। 6 दिसंबर 1956 में इसी दिन उनकी मृत्यु हुई थी। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में एक दलित परिवार में हुआ था। उन्होंने पूरा जीवन दलितों, शोषितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया।

समस्तीपुर: बाबा साहब की 70वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, ओवरब्रिज पर माल्यार्पण कर 'महापरिनिर्वाण दिवस' मनाया गया 2उन्होंने हमेशा मजदूर वर्ग व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। दलितों के मसीहा अंबेडकर महान चिंतक, समाज सुधारक, न्यायविद व अर्थशास्त्री भी थे। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला अध्यक्ष राजा पासवान, दीपक यादव,रवि कुमार झा,राजीव कुमार दास, मोहम्मद इरशाद, राजेश कुमार, सुद्धेश्वर दास , मोहम्मद कादिर, सुनील पासवान, श्याम रजक आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Share This Article