घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण बहियार की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आग का कहर लगातार देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में एक बार फिर भीषण आग लगने से खेत में लगे 30 बीघा से अधिक गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना के बाद किसानों में हड़कंप मच गया।घटना डंडारी थाना क्षेत्र के सुघरण बहियार की है। बताया जा रहा है कि अचानक गेहूं लगे खेतों में आग लग गई। वहीं आगलगी की इस घटना में 30 बीघा से अधिक के गेहूं लगा फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। जिसमें लगभग दो दर्जन से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं।
जिसमें अधिकांश किसान सुघरण एवं राजोपुर गांव के बताएं जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने त्वरित अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर तीन दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन तेज पछुआ हवा के कारण पकी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह से जल गई है। वहीं पीड़ित किसानों में दुनिलाल पासवान, रामनाथ पासवान, संतोष तांती, सागर पासवान, भरत पासवान,अरुण यादव, कन्हैया पासवान, बिरजू पासवान, नरेश तांती, सीताराम तांती, अर्जून तांती, चंदन पासवान, जुगो पासवान, रामपरी देवी, लालाबाबू तांती, रामविलास तांती आदि ने बताया कि काफी पूंजी लगाकर उन्होंने गेहूं की फसल लगाई थी।
लेकिन गेहूं घर पहुंचने से पहले खेतों में ही जलकर समाहित हो गए। इससे उनके सारे अरमानों पर पानी फिर गया है। कई किसान गेहूं बेचकर अपने बिटिया की हाथ पीले करने वाले थे तो कई किसान गेहूं बेचकर बैंक का ऋण चूकता करते, अब उन्हें घर परिवार से लेकर महाजन का ऋण चुकाने की चिंता सताने लगी है। अंचलाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को फसल क्षति के आकलन के लिए जांच रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दे दिए गए हैं।
डीएनबी भारत डेस्क