समस्तीपुर पुलिस अब तक लौटा चुकी है 1617 मोबाइल, ‘ऑपरेशन मुस्कान’ से अपराधी पस्त
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर : ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने आम नागरिकों के चोरी, झपटमारी एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी कर उसके धारकों को सौंपा।
प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने करीब 28 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के कुल 116 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा। मोबाइल वापस मिलते ही लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई मोबाइल धारकों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया मोबाइल दोबारा मिल पाएगा।
एसपी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर जिले में चोरी व गुम हुए मोबाइल की रिकवरी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक के नेतृत्व में किया गया। अभियान के तहत जिले में छह मोबाइल रिकवरी टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 116 मोबाइल फोन बरामद किए एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर-1 मोबाइल रिकवरी टीम ने 20 मोबाइल, सदर-2 मोबाइल रिकवरी टीम ने तीन मोबाइल, दलसिंहसराय मोबाइल रिकवरी टीम ने 17 मोबाइल, रोसड़ा मोबाइल रिकवरी टीम ने 17 मोबाइल, पटोरी मोबाइल रिकवरी टीम ने 27 मोबाइल, साइबर थाना मोबाइल रिकवरी टीम ने 32 मोबाइल बरामद किये है।
इसके लिये तकनीकी शाखा और मोबाइल रिकवरी टीम के सदस्यों के सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। साइबर थाने की टीम ने सर्वाधिक 32 मोबाइल बरामद कर अभियान में अहम भूमिका निभाई है। समस्तीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक समस्तीपुर पुलिस द्वारा लगभग 3 करोड़ 73 लाख रुपये मूल्य के 1617 मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामियों को सौंपे जा चुके हैं। इधर पुलिस के इस लगातार कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट