धान खरीद में बिचौलियों पर सख़्ती: हिलसा में मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने अधिकारियों को दी चेतावनी; तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना

DNB Bharat Desk

बिहार सरकार के सहकारिता एवं वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी शनिवार को हिलसा विधानसभा पहुंचे, जहां एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने शिरकत की। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मंत्री चंद्रवंशी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

- Sponsored Ads-

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री चंद्रवंशी ने किसानों से अपील की कि वे अपने धान को बिचौलियों के माध्यम से बेचने से बचें। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जो भी धान आवंटित किया जाएगा, वही पैक्स अध्यक्षों को खरीदना होगा। इस दौरान उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि—

धान खरीद में बिचौलियों पर सख़्ती: हिलसा में मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने अधिकारियों को दी चेतावनी; तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना 2“अगर कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी बिचौलियों से साठगाठ करते पकड़ा गया, तो कार्रवाई से बच नहीं पाएगा। गलत कमाई करने वाले अधिकारियों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा। मंत्री ने वन विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को काम में ईमानदारी और रुचि दिखाने की सलाह भी दी।चुनाव के बाद तेजस्वी यादव के अचानक गायब होने के सवाल पर मंत्री चंद्रवंशी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हों या राहुल गांधी दोनों नेता कब और कहां चले जाएं, इसका किसी को पता ही नहीं चलता।

धान खरीद में बिचौलियों पर सख़्ती: हिलसा में मंत्री प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने अधिकारियों को दी चेतावनी; तेजस्वी-राहुल पर साधा निशाना 3जनता ने अब इन्हें सिर्फ विदेश घूमने के लिए छोड़ दिया है।उन्होंने कहा कि जनता के मिले जनमत के बावजूद न तो दोनों नेताओं ने लोगों को धन्यवाद दिया और न ही सदन में उपस्थित हो रहे हैं। मंत्री ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करने के बाद अब जनता के बीच जाने में संकोच महसूस कर रहे हैं। राउस एवेन्यू कोर्ट में पेशी को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री चंद्रवंशी ने कहा कि लालू परिवार को उनके कुकर्मों की सजा मिल रही है।

Share This Article