मनरेगा का बजट 2.1 लाख करोड़ से बढ़ाकर 8.50 लाख करोड़ किया, मोदी सरकार ने बदला गांव का स्वरूप
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राहुल गांधी एवं विपक्ष को आरे हाथों लेते हुए विपक्ष को राहुल गांधी एंड कंपनी कि संज्ञा से नवाजा है । साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि जिन्हें राम नाम से नफरत है उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। उन्होंने मनरेगा योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 2.1 लाख करोड़ की मनरेगा योजनाओं को चलाया जा रहा था।
लेकिन वही नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद 8.50 लाख करोड़ की योजनाओं को चलाया गया जो गांव देहात के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की दिशा में था। वहीं उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन काल था तब मनरेगा के तहत मजदूरों को मात्र 100 दिन का काम दिया जाता था लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने उसे बढ़ाकर सवा सौ दिन कर दिया है। इतना ही नहीं किसानों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार ने 60 दिन मनरेगा योजनाओं को बंद करने का भी ऐलान किया है जिससे किसानों को मजदूर मिलने में परेशानी ना हो ।
आज जो लोग नरेंद्र मोदी की सरकार पर उंगलियां उठा रहे हैं वह अपने कार्यकाल पर दृष्टि डालकर देखें इससे स्पष्ट हो जाएगा नरेंद्र मोदी की सरकार ने मजदूरों के हक में कितना काम किया है। वहीं उन्होंने महात्मा गांधी के नाम को लेकर भी कहा कि लोग कहते हैं कि भाजपा महात्मा गांधी से नफरत करती है लेकिन यही मनरेगा योजना जो महात्मा गांधी के नाम से चलाई जाती है अगर उसको 100 दिन से बढ़कर सवा सौ दिन कर दिया गया तो क्या यह उनका सम्मान नहीं है।
डीएनबी भारत डेस्क
