सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी कॉलेज में मिथिलांचल और तिरहुत प्रमंडल के 8 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह समस्तीपुर पहुंचे।सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण कालेज में बीजेपी ने मिथिलांचल और तिरहुत प्रमंडल के 8 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है।

अमित शाह के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने अतिथि पर फूलों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया।इससे पहले नवरात्र के अवसर पर लाल गुलाबी परिधानों में सजी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए स्वागत गीत गाते हुए जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो दृश्य काफी मनोरम लग रहा था।अमित शाह के आगमन के बाद बीजेपी के नेताओ और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उनका मानना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी एकजुटता के साथ जनता के बीच जाएगी औऱ भारी बहुमत से एक बार फिर हमारी सरकार बनने जा रही है।कार्यकर्ताओ को उम्मीद है कि जब अमित शाह से चुनावी जीत का मूल मंत्र लेकर पार्टी पदाधिकारी बैठक से निकलेंगे तो और भी जोश खरोश के साथ बूथ स्तर तक जाएंगे।8 जिलों के विधायक,पूर्व विधायक ,एमपी,पूर्व एमपी,समेत सभी जिला के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और पार्टी अधिकारियों की बैठक सरायरंजन में आयोजित होने से काफी उमंग और उत्साह बना हुआ है।
समस्तीपुर संवाददता अफरोज आलम की रिपोर्ट