लखीसराय में 29 को है सीएम का समाधान यात्रा, तैयारी में जुटे हैं जदयू कार्यकर्ता

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज्य के विभिन्न जिलों के भांति लखीसराय जिले में भी 29 जनवरी को प्रस्तावित समाधान यात्रा को लेकर जबरदस्त चल रही है। समाधान यात्रा ऐतिहासिक हो इसके लिए जदयू कार्यकर्ता तैयारी के लिए दिन- रात एक किए हुए हैं। उक्त बातें मकर संक्रांति के अवसर पर लखीसराय जिला जनता जनता दल यू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक ख़ास बातचीत में कही।

- Sponsored Ads-

जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के अवसर पर लखीसराय को कई सौगात भी देंगे। मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पार्टी स्तर पर बड़ी तैयारी की जा रही है। जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन का इंतजार लखीसराय का आवाम बेसब्री से कर रही है और उनके स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। आजादी के बाद सबसे ज्यादा विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में ही की हुआ है।

लखीसराय से सरफराज आलम 

Share This Article