राज्य के खजाने पर पहला हक आपदा के पीड़ित परिवार का
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ित परिवारों का है। बिहारशरीफ प्रखंड में उन्होंने आपदा और दुर्घटनाओं में मृत लोगों के तीन परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे और संवेदना व्यक्त की।
सकरी नदी में डूबने से मृत अंकुश कुमार की पत्नी रेखा देवी और वज्रपात से मृत अंकित कुमार की पत्नी सुशीला देवी को चार-चार लाख रुपये दिए गए। सड़क दुर्घटना में मृत श्रवण कुमार की पत्नी शशि देवी को 20 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराई जाए। वही उत्तराखंड के मंत्री के पति के बयान पर उन्होंने जानकारी के अभाव में टिप्पणी से परहेज किया। पूरी बात को जानकारी कुछ बोलना चाहिए हो सकता है कि अधूरे में ही गिरधारी लाल साहू ने कुछ बोल दिया हैं.
डीएनबी भारत डेस्क