गांव में तनाव के बीच पुलिस का पहरा
डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोगलानी चक गांव में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार की रात हुए झगड़े के दौरान एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।
अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही वारिसनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आपसी विवाद के कारणों की जांच कर रही है इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट
