बेगूसराय में दामाद के द्वारा ससुराल पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को दो देशी पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी साथ किया गिरफ्तार

 

फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह में रवि कुमार के घर पर दो अपराधी सत्यम कुमार , अनुराग कुमार के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग किया

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में दामाद के द्वारा ससुराल पहुंचकर दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।उस के पास से पुलिस में दो देशी पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद किया है। यह कार्रवाई फुलवरिया थाने की पुलिस ने की है।

तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र प्रसाद मोहन ने बताया है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह में रवि कुमार के घर पर दो अपराधी सत्यम कुमार , अनुराग कुमार के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग किया और स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों अपराधी भाग निकला था। इस घटना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर लगातार छापेमारी की तो छापेमारी करने के दौरान दोनों अपराधी को दो पिस्टल साथ जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया है।

साथ ही साथ स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद किया है। डीएसपी डॉक्टर रविंद्र मोहन ने बताया है कि संपत्ति विवाद को लेकर सत्यम कुमार जो दामाद है उसके द्वारा घर पर चढ़कर ससुराल में अंधाधुंध फायरिंग किया था।उन्होंने बताया है कि फायरिंग करने का उद्देश्य यह था कि हाल में जो संपत्ति है वह संपत्ति सत्यम कुमार अपना हक में करना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सत्यम एवं अनुराग पर कई थाने में कई संगीन मामला दर्ज है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -