नववर्ष को लेकर देर रात तक लोगों ने की मस्ती, आतिशबाजी कर नव वर्ष 2026 का किया स्वागत

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

नालंदा में नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह और उमंग के साथ किया गया। वुधवार देर रात तक बिहार शरीफ शहर के मोगलकुआं डाक बांग्ला मोड़ स्थित नालंदा नाट्य संघ समेत कई इलाकों में जश्न का माहौल बना रहा। 

लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का अभिनंदन किया और 2025 को खुशी-खुशी बाय-बाय कहा। युवाओं और परिवारों ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। चारों ओर उल्लास, मुस्कान और खुशियों की झलक देखने को मिली। 

नववर्ष को लेकर देर रात तक लोगों ने की मस्ती, आतिशबाजी कर नव वर्ष 2026 का किया स्वागत 2लोगों ने नववर्ष में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकस नजर आई। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती रही, जिससे जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ।

कुनववर्ष को लेकर देर रात तक लोगों ने की मस्ती, आतिशबाजी कर नव वर्ष 2026 का किया स्वागत 3ल मिलाकर नालंदा में नववर्ष 2026 का स्वागत उत्साह, उल्लास और सौहार्द के साथ किया गया, जिसने नए साल की शुरुआत को यादगार बना दिया।

Share This Article