बेगूसराय में बड़ी मुठभेड़: 50 हजार का इनामी नक्सली दयानंद मालाकार ढेर, STF और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन सफल

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय की पुलिस लगातार एक्शन में है और आज शाम ढलते ही एसटीएफ एवं जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में  50000 के इनामी नक्सली दयानंद मालाकार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया। 

घटना तेघरा थाना क्षेत्र के नॉनपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से दयानंद मालाकार फरार चल रहे थे और पुलिस ने इनपर इनाम भी घोषित किया था। 

बेगूसराय में बड़ी मुठभेड़: 50 हजार का इनामी नक्सली दयानंद मालाकार ढेर, STF और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन सफल 2लेकिन आज जैसे ही एसटीएफ की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची अपराधियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई । तत्पश्चात पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दयानंद मालाकार के घर में ही उन्हें मार गिराया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article