झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर श्रवण कुमार का तीखा हमला कहा नीतीश कुमार से देश सीख रहा है, इरफान अंसारी को अभी बहुत कुछ जानना बाकी, इरफान अंसारी को बयान देने से पहले पढ़ने-समझने की जरूरत
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के ग्रामीण विकास सह परिवहन मंत्री श्रवण कुमार नालंदा विधानसभा क्षेत्र के नीरपुर पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता स्वर्गीय रत्नेश कुमार की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार और रंजीत मुखिया समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वर्गीय रत्नेश कुमार ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कई सराहनीय कार्य किए थे। उन्होंने खुशी जताई कि उनके पुत्र ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया है।
वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज पूरा देश नीतीश कुमार से सीख ले रहा है। देश के लोग जानना चाहते हैं कि किन परिस्थितियों में नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले और 2005 के बाद का बिहार लोगों को साफ तौर पर अंतर के रूप में दिखाई देता है। नीतीश कुमार ने ऐसा करिश्मा किया है, जो देश का कोई अन्य राज्य नहीं कर पाया। आज दूसरे राज्य बिहार के विकास मॉडल की नकल कर आगे बढ़ रहे हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने का काम किया है और देश के अन्य मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकारें उनसे सीखने का प्रयास कर रही हैं।इरफान अंसारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को अभी जीवन में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। अधूरी जानकारी के साथ बयानबाजी करने से उन्हें परहेज करना चाहिए और पहले तथ्यों को समझना चाहिए।
डीएनबी भारत डेस्क