घटना बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डरहा पुल के पास हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली है। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।यह दर्दनाक हादसा बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डरहा पुल के पास हुआ है।

मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।परिजनों के मुताबिक, राहुल कुमार खगड़िया से सामान देकर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह डरहा पुल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।बेगूसराय में लगातार हो रहे सड़क हादसे एक बार फिर प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सवाल यह है कि आखिर कब लगेगी रफ्तार पर लगाम
डीएनबी भारत डेस्क
