नालंदा: सड़क किनारे खड़ी जाइलो कार में लगी अचानक आग, धू धू कर जली पूरी कार, अग्निशमन ने आग पर पाया काबू

DNB Bharat Desk

लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खानकाह मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक जायलो गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।

- Sponsored Ads-

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बाल्टी व अन्य संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि किसी का भी प्रयास सफल नहीं हो सका। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई।

 नालंदा: सड़क किनारे खड़ी जाइलो कार में लगी अचानक आग, धू धू कर जली पूरी कार, अग्निशमन ने आग पर पाया काबू 2सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आकर जायलो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और केवल उसका लोहे का ढांचा ही बच सका।

नालंदा: सड़क किनारे खड़ी जाइलो कार में लगी अचानक आग, धू धू कर जली पूरी कार, अग्निशमन ने आग पर पाया काबू 3बताया जा रहा है कि जली हुई जायलो गाड़ी खानकाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं।गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई।

Share This Article