घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर 26 की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां एक घर में भीषण आग लग गई। वही घर में रखें सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर 26 की है।
घटना के संबंध में लोगों ने बताया है कि मुन्ना शाह के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग इतना जबरदस्त था कि घर में रखे सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग लगी में घर में रखे लाखो की कीमती सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।
वही आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी टीम को। मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगी में 10 लाख से अधिक संपत्ति चलकर रख हुआ है। इस घटना के बाद घर वालों में कोहरा मचा हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क