बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बाड़ा ने किया वितरित।
डीएनबी भारत डेस्क

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा बाड़ा खोदाबंदपुर के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक विश्वजीत कुमार ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत अपने सेवा क्षेत्र में वर्ष में दो बार इस तरह के कार्यक्रम को करती है।
अपने इसी सामाजिक दायित्व के तहत शनिवार को सागी ,दौलतपुर, बरियारपुर पश्चिमी, पंचायत में संचालित दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर वहां नामांकित बच्चों के बीच कापी, कलम ,कटर, पेंसिल, रबर ,चॉकलेट, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया।
प्रबंधक द्वारा प्राप्त लेखन सामग्री और चॉकलेटको प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिले उठे। मौके पर बैंक कर्मी राहुलकुमार सिंह,जितेंद्र कुमार ,सेविका अनिता कुमारी, बृज बाला कुमारी, ज्योति कुमारी ,सविता कुमारी, प्रीति कुमारी आदि मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट