समस्तीपुर: बरियाही घाट पुल पर धू-धू कर जली हुंडई वेन्यू, शीशा तोड़कर चालक ने बचाई जान

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मुसरीघरारी से घर लौट रही हुंडई वेन्यू कार में अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। 

- Sponsored Ads-

कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी कार धू-धू कर जलने लगी। कार चला रहे चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गेट का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। बरियाही घाट पुल पार करते समय कार से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। चालक शुभंकर कुमार झा, जो शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बोरज गांव निवासी विनोद कुमार झा के पुत्र हैं, ने तुरंत कार रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी का गेट जाम हो गया।

 समस्तीपुर: बरियाही घाट पुल पर धू-धू कर जली हुंडई वेन्यू, शीशा तोड़कर चालक ने बचाई जान 2ऐसे में उन्होंने शीशा तोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर और बहेड़ी से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। कार का नंबर बीआर 07 एयू 5097 बताया गया है। इस हादसे में लगभग 11 लाख रुपये की क्षति हुई है। घटना के बाद कुछ देर तक पुल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और यातायात भी प्रभावित हुआ।

 समस्तीपुर: बरियाही घाट पुल पर धू-धू कर जली हुंडई वेन्यू, शीशा तोड़कर चालक ने बचाई जान 3स्थानीय लोगों ने समय रहते चालक को बाहर निकलते देख राहत की सांस ली। इस संबंध में शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया था। कार मालिक का आवेदन प्राप्त हो गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article