मानवता की सेवा में लगातार हमारा प्रयास है की ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं कम्बल उपलब्ध कराया जाए -करूनानिधि प्रसाद आर्य

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/बीहट-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश करूनानिधि प्रसाद आर्य ने गुरुवार को बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंच बरौनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया साथ ही साथ बरोनी रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा चिन्हित किए गए जरूरतमंद लोगो को कम्बल का वितरण किया।

- Sponsored Ads-

कंबल वितरण करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य ने बताया कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत के निर्देश पर आज बरौनी रेलवे स्टेशन परिसर में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया है। ताकि उन्हे ठंड से राहत मिले । उन्होंने बताया की मानवता की सेवा में लगातार हमारा प्रयास है की ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं कम्बल उपलब्ध कराया जाए ।

मानवता की सेवा में लगातार हमारा प्रयास है की ठंड से परेशान जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं कम्बल उपलब्ध कराया जाए -करूनानिधि प्रसाद आर्य 2साथ ही साथ में बरौनी के संपन्न लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास इस कराके की ठंड में परेशान वैसे लोगों को चिन्हित करें जिनके पास गर्म कपड़े नहीं है और उन्हें कम्बल व गर्म कपड़े देकर मानवता की मिसाल पेश करें । उन्होंने कहा इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में आज जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण कुमार, ग्रीन वैली स्कूल के निदेशक राजा कुमार, आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग सराहनीय रहा ।मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के शैलेश, आरपीएफ व जीआरपी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article