समस्तीपुर: रेलवे एक्ट के एक अभियान में रेल पुलिस ने एक व्यक्ति को चेन पुलिंग करते किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

दिनांक 25 8 25 को रेलवे एक्ट के धरपकड़ अभियान में निरीक्षक प्रभारी अविनाश  karosiya के नेतृत्व में उपरीक्षक S S kumar साथ स्टाफ  सादे लिबास में निगरानी के क्रम में रेड  hand एक व्यक्ति को चेन पुलिंग करते हुए  14673 शहीद एक्स्प्रेस में taukir को गिरफ्तार किया गया ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2024 के अगस्त में taukir के विरुद्ध rpf samastipur में केस हो चुका है  Evam उसके भाई tausif पर भी केस हुआ था 

- Sponsored Ads-

न्यायालय द्वारा अर्थ दंड दिया गया था साथ रामभद्रपुर hayaghat  के beech intercity 13226 में भी एक चैन puler को भी गिरफ्तार किया गया Iske अतिरिक्त 03  अवैध वेंडर को गिरफतार किया तथा railway कोर्ट में पेश किया 

RPF अभियान से   chain puller  के बीच स्पष्ट संदेश गया कि अनादिकृत रूप से चयन खींचने वाले को आफ द्वारा बक्सा नहीं जी जाएगा तथा शादी निवास में कहना टीम द्वारा कभी भी कहीं छापा मार कर कार्रवाई की जा सकती है तथा किस से उसके करियर पर भी बहुत बुरा असर पड़ सकता है 

समस्तीपुर: रेलवे एक्ट के एक अभियान में रेल पुलिस ने एक व्यक्ति को चेन पुलिंग करते किया गिरफ्तार 2ब हम इसमें किसी नौकरी पर उसका असर कर सकता है  RPF टीम द्वारा मुक्ता PUR ME कुछ छात्रों को चिन्हित किया ज्ञातव्य हो कि उनके द्वारा KISHANPUR मे ACP नहीं किया गया किन्तु RAMBHADRAPUR ME ACP किया 

आरपीएफ की शादी निवास की गुप्त टीम द्वारा रेड hand लड़के को एसीपी करते हुए पकड़ लिया गया

अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने वाले लड़कों के बीच एक स्पष्ट संदेश गया कि यदि इस तरह की हरकत करेंगे तो नौकरी एवं करियर पर काला धब्बा लग जाएगा तथा भविष्य में नौकरी पर बेड रिपोर्ट एंट्री हो जाएगा तथा तथा कैरक्टर सर्टिफिकेट थाने से नहीं बन पाएगा

Share This Article