समस्तीपुर: द उम्मीद द्वारा युवाओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल वर्कशॉप का किया गया आयोजन

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के पूर्ववर्ती राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और एनसीसी कैडेट्स द्वारा संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद ने अपने सोशल समर इंटर्नशिप के द्वितीय चरण के अंतर्गत युवाओं और इंटर्न्स के स्किल डेवलपमेंट के उद्देश्य से एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शहर के तनिष्क शोरूम, समस्तीपुर में संपन्न हुआ।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: द उम्मीद द्वारा युवाओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल वर्कशॉप का किया गया आयोजन 2वर्कशॉप में तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध कुमार सिंह ने कम्युनिकेशन स्किल विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा, “युवाओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स की वर्कशॉप एक महत्वपूर्ण निवेश है, जो उन्हें व्यक्तिगत, शैक्षणिक और पेशेवर जीवन में सफल होने में मदद करती है। यह न केवल प्रभावी संवाद कौशल विकसित करती है, बल्कि आत्मविश्वास, टीमवर्क और संघर्ष समाधान जैसे महत्वपूर्ण गुण भी सिखाती है।”

समस्तीपुर: द उम्मीद द्वारा युवाओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल वर्कशॉप का किया गया आयोजन 3इस अवसर पर द उम्मीद के उपाध्यक्ष आदेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अनिरुद्ध कुमार सिंह का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर युवाओं का मार्गदर्शन किया।संस्था के संस्थापक सदस्य नवनीत कुमार ने कहा, “यह वर्कशॉप हमारे इंटर्न्स के लिए बेहद उपयोगी रही। कई नई जानकारियां और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी बातें जानने को मिलीं, जो भविष्य में उनके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।”

समस्तीपुर: द उम्मीद द्वारा युवाओं के लिए कम्युनिकेशन स्किल वर्कशॉप का किया गया आयोजन 4इस कार्यक्रम में द उम्मीद के सदस्य हरि माधव, अमन, रोशन, गर्ल्स विंग की सदस्य पूजा, सुमन, प्रियंका, अनुराज, रिया, अनुष्का तथा सभी इंटर्न्स उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने युवाओं में उत्साह और सीखने की प्रेरणा का संचार किया और संस्था ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

Share This Article