सिस्टम की लाचारी या बैंक की लापरवाही? बेगूसराय में दिव्यांग के खाते से डेढ़ साल तक उड़ते रहे पैसे, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले में अन्य अपराधों के साथ-साथ अब साइबर फ्रॉड भी लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है। इतना ही नहीं साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के निशाने पर अब  खास लोगों के साथ-साथ विकलांग एवं आम लोग भी शामिल हैं जिन्हें उपयुक्त सहायता की आवश्यकता है। 

- Sponsored Ads-

ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले के चकिया थाना से सामने आया है जहां एक विकलांग व्यक्ति  के खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए हजारों रुपए उड़ा लिए गए और अब वह विकलांग अपने पैसे की वापसी एवं न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है । तस्वीरों में दिख रहा है यह सक्स बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र के चकिया वार्ड 34 का रहने वाला गणपति राय है। 

सिस्टम की लाचारी या बैंक की लापरवाही?  बेगूसराय में दिव्यांग के खाते से डेढ़ साल तक उड़ते रहे पैसे, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर 2जो विकलांग होने के साथ-साथ कुष्ठ रोगी भी है। सरकार की ओर से इसे ₹1500 प्रत्येक माह पेंशन एवं जीवन यापन के लिए दिया जाता है। जो इसके बैंक खाते में स्वत ही चली आती थी । लेकिन पिछले डेढ़ वर्ष से ना तो इसके खाते में पैसे आए और ना ही इसने निकासी की । लेकिन जब इस शख्स ने प्रखंड कार्यालय से संपर्क किया तो वहां बताया गया कि आप पंजाब नेशनल बैंक की बेगूसराय शाखा से संपर्क कीजिए।

 सिस्टम की लाचारी या बैंक की लापरवाही?  बेगूसराय में दिव्यांग के खाते से डेढ़ साल तक उड़ते रहे पैसे, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर 3थक हारकर गणपति राय बेगूसराय पंजाब नेशनल की ब्रांच में पहुंचा जहां उसे जानकारी दी गई कि आपके खाते में प्रत्येक माह ₹1500 आ रहे हैं लेकिन विवेक नाम के व्यक्ति के द्वारा उस रकम को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया जाता है। एवं निकासी कर ली जाती है। छानबीन के बाद पता चला कि विवेक कुमार पूर्वी चंपारण का रहने वाला है तत्पश्चात गणपति राय एवं उसके एक अन्य विकलांग दोस्त ने बैंक से ही विवेक कुमार का मोबाइल नंबर प्राप्त किया तथा उससे संपर्क साधने के बाद विवेक कुमार ने भी इसमें अपनी संलिपिता बताई तथा पैसे वापस करने की बात कही। 

सिस्टम की लाचारी या बैंक की लापरवाही?  बेगूसराय में दिव्यांग के खाते से डेढ़ साल तक उड़ते रहे पैसे, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर 4लेकिन अभी तक गणपति राय के खाते में वह पैसा वापस नहीं की गई है और गणपति राय अपने जीवन यापन के लिए सरकार के द्वारा दी गई रकम की वापसी के लिए दर दर की ठोकर खा रहा है । अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसी दूसरे के खाते से बिना उसकी सहमति से किसी दूसरे के खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है। 

क्या इसमें बैंक की जिम्मेदारी नहीं है। सवाल यह भी उठना है कि आखिर विकलांग लोगों के साथ-साथ आम लोगों के राशि की सुरक्षा के लिए बैंक तथा प्रशासन की ओर से क्या व्यवस्था की गई है जिससे कि आम लोग ठगी के शिकार ना हो।

Share This Article