डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में आज करीब 10 से 13 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है। जिससे कनकनी बढ़ गई है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी करीब 100 मीटर है।
- Sponsored Ads-

वही ठंड के कारण लोग घरों में दुबके नजर आ रहे है सड़को पर गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है ।स्कूल कोचिंग जाने वाले बच्चों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं नगर निगम हो या जिला प्रशासन की तरफ से शहर से लेकर गांव तक कहीं भी इस कड़ाके के ठंड में अलाव की व्यवस्था नही की गई हैं।
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और जरूरी न हो तो लंबी यात्रा से बचें। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट