डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बेगूसराय की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर जिला स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है । उक्त गिरोह का का संपर्क अंतरराज्यीय गिरोह से है। जो गिरोह बड़े पैमाने पर बांग्लादेश बॉर्डर के समीप बंगाल राज्य के गिरोह के साथ काम करता है।

बेगूसराय सदर के लिए डीएसपी ने बताया कि अभी तक की जांच में छह लोगों की संलिप्तता पाई गई है जो यह अंतर जिला एवं अंतर राज्यय गिरोह के संपर्क में थे एवं बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार करते थे। सूचना संकलन के बाद रतनपुर थाना क्षेत्र के गणेश दत्त नगर से शिवम कुमार नामक अपराधी की गिरफ्तारी की गई जिनके पास लगभग 340 ग्राम उच्च क्वालिटी के स्मैक बरामद किए गए।
जिनकी बाजार में कीमत 80 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिर उसकी निशानदेही पर नगर थाना क्षेत्र के भारद्वाज नगर से भी एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई जिनके पास से 20 लाख 47 हजार नगद बरामद किए गए । साथ ही साथ सोने के आभूषण एवं महंगे मोबाइल भी जप्त किए गए हैं फिलहाल पकड़े गए अपराधियों से नेटवर्क के संबंध में जानकारी ली जा रही है एवं जिला स्तर पर काम कर रहे स्मैक तस्कर की भी जानकारी ली जा रही है।
जल्दी उन पर भी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है ।
डीएनबी भारत डेस्क