परना गांव के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या के विरोध में मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
परना गांव के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या के विरोध में मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के परना गांव के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या के विरोध में मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष सहित सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर अपराधियों को पुलिस नहीं गिरफ्तार करते हैं तो सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक तरीके से सभी मुखिया इस्तीफा देंगे। जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अहसान ने बताया कि जिस तरीके से परना के मुखिया वीरेंद्र शर्मा को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया है। इस हत्या के विरोध में एसपी गजेंद्र कुमार से मिलकर अपराधी की गिरफ्तारी को मांग की है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मृतक परिवार को 50 लाख मुआवजा एवं मृतक के पत्नी की सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही साथ सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा प्रदान किया जाए। इन सब बातों को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार से मुलाकात हुई है। एसपी से मुलाकात करने के बाद एसपी एसपी योगेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया है कि जो भी इसमें अपराधी है उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दौरान मुखिया संघ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर अपराधी को पुलिस के द्वारा नहीं गिरफ्तारी की जाएगी तो सभी मुखिया जनप्रतिनिधि सड़क पर आंदोलन करेंगे और साथ ही साथ इस्तीफा भी देंगे जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। वही इस दौरान एसपी अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि मुखिया वीरेंद्र शर्मा की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है इस मामले में सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि जो भी अपराधी इसमें शामिल है उसको पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोना चिमनी भट्टा के सामने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब परना गांव के मुखिया वीरेंद्र शर्मा अपने गांव से किसी काम के लिए मोटरसाइकिल से सवार होकर बेगूसराय आ रहे थे। इस हत्या के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल काटा था। पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाकर लोगों ने तकरीबन 5 घंटे तक एनएच 31 को जाम रखा था।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू )